Money Earning Apps: इन 5 एप की मदद से घर बैठे करें कमाई, देखें लिस्ट

Money Earning Apps: कोरोना वायरस ने लोगों को कई ऐसे रास्ते दिखा दिए हैं, जिससे लोग अब घर बैठे पैसा कमा रहे हैं। इस समय में यूट्यूब, फेसबुक जैसे सोशल साइट्स से लोग लाखों रुपये कमा रहे हैं। इसके अलावा कुछ ऐसे ऐप्स भी हैं, जो अपने यूजर्स को घर बैठे पैसा कमाने का मौका […]






Money Earning Apps: कोरोना वायरस ने लोगों को कई ऐसे रास्ते दिखा दिए हैं, जिससे लोग अब घर बैठे पैसा कमा रहे हैं। इस समय में यूट्यूब, फेसबुक जैसे सोशल साइट्स से लोग लाखों रुपये कमा रहे हैं। इसके अलावा कुछ ऐसे ऐप्स भी हैं, जो अपने यूजर्स को घर बैठे पैसा कमाने का मौका दे रहे हैं।

यहां हम कुछ मनी अर्निंग ऐप की लिस्ट दे रहे हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप घर बैठे पैसा कमा सकते हैं। हालांकि, आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि बढ़ते टेक्नोलॉजी के साथ-साथ ऑनलाइन ठगी का मामला भी बढ़ गया है। ऐसे में हम सलाह देते हैं कि किसी भी अर्निंग ऐप का इस्तेमाल करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।



ये हैं पैसा कमाने वाले पांच ऐप्स (Money Earning Apps List)





करियर डेस्क। क्या आप कॉलेज स्टूडेंट हैं? या फिर अभी जॉब की तलाश में हैं? यदि ऐसा कुछ है और आप अपने खर्चे के लिए थोड़ी-बहुत अर्निंग करना चाहते हैं तो ऑनलाइन ही ऐसा कर सकते हैं। ऐसी कई कंपनियां हैं, जो ऑनलाइन काम का मौका दे रही हैं। इनमें ऑफिस आने-जाने, तय समय देने का कोई बंधन नहीं। इनके जरिए घर से ही आप कमाई कर सकते हैं। जानिए ऐसे 5 काम के ऐप्स के बारे 

1.Notesgen


- स्टूडेंट्स के लिए पैसा कमाने के लिए यह एक बेस्ट ऐप है। आपको इसमें नोट्स अपलोड और शेयर करना होंगे। इससे दूसरे यूजर्स को फायदा मिलेगा साथ ही आपको पॉकेट मनी मिल सकेगी।
- इसमें हेंडरिटन नोट्स अपलोड करना होते हैं। अलग-अलग सब्जेक्ट्स और कॉम्पीटिटिव एग्जाम्स के नोट्स यहां अपलोड किए जा सकते हैं। यह वेब के साथ ही एंड्रॉइड और आइओएस पर भी अवेलेबल है।
2.GigIndia


- यह भी पैसा कमाने के लिए एक अच्छा ऐप है। इसके जरिए आप पॉपुलर ब्रांड्स और कंपनियों के साथ काम कर सकते हैं। इस ऐप पर पेड इंटर्नशिप भी ऑफर की जाती है। यह ऐप अभी सिर्फ एंड्रॉइड पर ही अवेलेबल है।

3.Messh





अगर आप अपने mobile phone से हर महीने 24 हजार से अधिक पैसे कमा कर अपना business setup करना चाहते है तो messho app आपकी बहोत मदद करेगा। India मे आज की तारीख मे ये paise kamane ki best app है और mobile से पैसा कमाने का सबसे बेस्ट तरीका है। 

Messho एक reseller app है और बहोत कम समय मे बहोत popular हुआ है, जो आपको बिना कुछ investment किए पैसे कमाने का मौका देता है। तो चलिये जानते है messho app से पैसे कैसे कमाए। 

Messho app से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इस app को नीचे दी गयी referral link से install करना होगा। जिससे आपको first time register करने पर और उसके बाद first order place करने पर 30% का discount मिलता है। 

4.Google Opinion Rewards

Google opinion rewards

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि Google ने digital world में अपनी unique जगह बनाई है। आप Google Opinion Rewards ऐप के माध्यम से easy survey करके जल्दी और सुरक्षित रूप से Google Play credit अर्जित कर सकते हैं।और ये अच्छे Earning money app मे से एक है ।

जो की ये भी एक मनी एअर्निंग अप्प्स इन इंडिया मे बेस्ट है।

Google Opinion Rewards में Google आपसे आपके बारे में कुछ सवाल पूछेगा, और आपको उनका जवाब देना होगा। इसके अलावा, Google आपको एक महीने में कुछ survey भेजेगा। Google द्वारा यहां प्रस्तुत किए जाने वाले survey आमतौर पर यादृच्छिक होते हैं, जो खोज popularity और जनहित पर आधारित होते हैं। कभी-कभी यह कम या ज्यादा बार-बार होगा।जब कोई relevant survey online किया जा सकेगा तो आपको अपने mobile पर एक सूचना प्राप्त होगी। survey सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद आप Play credit में $1.00 तक प्राप्त कर सकते हैं।

5.Roz Dhan


आपको बता दें कि Roz Dhan बीते साल की भारत में सबसे अच्छी पैसा कमाने वाले ऐप बनी है। Roz Dhan एक एंटरटेनमेंट ऐप है। इस ऐप को एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप में यूजर्स को पैसा कमाने के कई ऑप्शन मिलते हैं जैसे कि फ्रैंड्स इनवाइट करना, प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना, न्यूज देखना, लेटेस्ट अपडेट प्राप्त करना, निर्धारित ऐप डाउनलोड करना, गेम खेलना, सर्वे में हिस्सा लेना आदि। इस प्रकार के आसान कार्यों के जरिए आप पैसा कमा सकते हैं।