Best 16 Money Earning Apps In India – भारत में सर्वश्रेष्ठ 16 पैसे कमाने वाले Apps : दोस्तों वैसे तो आजकल कही से भी पैसा कमाना आसान बात नहीं होती पर हम आपको जो बताएंगे उससे आप आसानी से Money Earn कर सकते है वो भी घर पर बैठे बैठे। कई App को करीब 10 से 15 बार टेस्टिंग करने के बाद हम बिना किसी Problem के साथ ये कह सकते है की वास्तव मे Money Earning Apps घर बैठे बैठे Money दे देते है। ये आपको Daily Cash Payment देते है और आपकी Money Problem को Solve करते है। इन Apps को आप Side Gig या Part Time Income Source कह सकते है। ये App बिना किसी Working Time के आप ज़ब चाहो तब Money Earn सकते है। इन Apps मे Cashback Reward System, Affliate Tie Up और Referral System होते है, इन सबके साथ साथ प्रत्येक Apps के पास अपना Managements व Operation होता है जो अलग अलग तरीके से Work करता है। आजकल ज्यादा Money Earning Apps भारत मे User loyalty System पर होता है, जो अपने Custmers को बार बार Apps Run करने के लिए कहता है जिससे Custmers को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो। इन Apps मे बहुत सारे ऐसे Task होते है जिसको आपको Complete करना होता है, जिससे आपको ढेर सारे Cash Earn करने का मौका मिल सके। एक Custmer होने के कारण आपको यह चुनाव करना होगा की आप Apps द्वारा Earn की गई Money को कहाँ से Withdraw करना चाहते है, ये Apps आपको आपका Money सीधे Bank Account मे या UPI ID के माध्यम से आपके Gpay Phonepay या Paytm Wallet मे Earn Money को Withdraw करने का मौका देती है।
How to Sign Up with Earning Apps in India?
आप Earning Apps मे बहुत आसानी से Sign Up कर सकते है इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Play Store या Ios Store से App
को Download करना होगा। इसके बाद आपको पूछी गई सारी Information को Fill करके Account Create करना होगा, आप अपने Gmail, Facebook, Whatsapp,Yahoo, Microsoft,Google से Sign Up कर सकते है। सभी App पर Money Earn करने के लिए आपको अपनी Profile अच्छे ढंग से Complete करना होगा जिससे आप Platform पर अच्छे से Stable रह सके और एक अलग Source से Money Earn कर सके और अपने बड़े बड़े Dreams को Complete कर सके।
Pros and Cons of Money Earning Apps
अब दोस्तों आपको ये तो समझ आ गया आपको Money Earn करनी है। इसको बताने के लिए हम Earning Money Apps के कुछ Pros और Cons के बारे मे बातचीत करेंगे।

